मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2024 6:48 अपराह्न

printer

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तिरुनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि एनडीए सरकार केवल कुछ अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है और सभी क्षेत्रों में ऐसे ही लोगों को ठेके दिये जा रहे हैं। आज तिरुनेलवेली में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के जरिये विपक्षी दलों को धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले अज्ञात कारणों से कांग्रेस को निशाना बनाया गया है। पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से पिछले दस वर्षों में यह मुद्दा एक बडी चुनौती बन गया है।