कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धनौरा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय लोग, देश के और इस भूमि के प्रथम हकदार हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी इन्हें आदिवासी कहती है, जबकि भाजपा इन्हें वनवासी कहती है। श्री राहुल गांधी ने कहा कि इन दोनों शब्दों के पीछे दो अलग-अलग विचारधाराएं हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप इस देश के प्रथम हकदार हैं तो आपका देश की भूमि, जल, जंगल और संपदा पर अधिकार है, जबकि वनवासी का मतलब जंगलों में रहने वाले लोग हैं और उनका भूमि, जल या जंगल पर कोई अधिकार नहीं है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मध्य प्रदेश में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए आदिवासी बहुल सिवनी और शहडोल में दो जनसभाएं की। श्री राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में किये गये वादों का जिक्र किया। उन्होंने किसानों के लिए कर्ज माफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने और युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अग्निवीर योजना को बंद करेगी। उन्होंने अनुबंध पर रोजगार देने की प्रणाली को हटाने का भी वादा किया। श्री गांधी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए छात्रवृत्ति को दोगुना करने और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में छठी अनुसूची लागू करने की भी बात कही।