कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहुल गांधी आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा वे कालपेट्टा में चुनावी रैली भी करेंगे। पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता इस रैली में हिस्सा लेंगे।
वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की ओर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की एनी राजा भी अपना नामांकन भरेंगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुंदरन अपना नामांकन कल दाखिल करेंगे।
गौरतलब है कि केरल में 26 अप्रैल को मतदान होगा। 4 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 8 अप्रैल तक चलेगी।