मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 5:33 अपराह्न

printer

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि आईएनडीआईए गठबंधन किसानों की आवाज होगा और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करेगा

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि आईएनडीआईए गठबंधन किसानों की आवाज होगा और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करेगा। पार्टी की भारत जोडो न्‍याय यात्रा के हिस्‍से के रूप में महाराष्‍ट्र के नासिक में किसान रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने किसानों का ऋण माफ करने, फसल बीमा योजना के पुनर्गठन, लाभकारी निर्यात- आयात नीतियां  बनाने और कृषि को जीएसटी से बाहर रखने के प्रयासों का वायदा किया।

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – एसपी के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना – यूबीटी के  सांसद संजय राउत ने भी रैली में भाग लिया। श्री पवार ने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों और कृषि क्षेत्र की दुर्दशा के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया।