मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 6:18 अपराह्न

printer

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्‍मू कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल जम्‍मू कश्‍मीर में रामबन और अनंतनाग जिलों में जनसभाओं से विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। श्री गांधी, ये रैलियां इस महीने की 18 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के उम्‍मीदवारों के समर्थन में कर रहे हैं। श्री गांधी कल जम्‍मू पहुंचेंगे। वे, जम्‍मू कश्‍मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी के समर्थन में रामबन जिले के गूल क्षेत्र में रैली करेंगे। श्री गांधी, अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में पार्टी महासचिव और पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्‍टार प्रचारकों में राहुल गांधी के अलावा, पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं। नब्‍बे सदस्‍यों वाली जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा के चुनाव के लिए 18 तथा 25 सितम्‍बर और पहली अक्‍तूबर को तीन चरणों में मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला