कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में एक रोड शो करेंगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज राजकोट और अहमदाबाद में जनसभाएं करेंगे। श्री खरगे राजकोट में मीडिया से बातचीत भी करेंगे।
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री मोदी आज झारखंड के सिंहभूम में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के चिक्कोडी, महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सांगली तथा उत्तर गोवा में जनसभाएं करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा अहमदाबाद में मतदाताओं से संवाद और कच्छ में एक रोड शो तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करने वाले हैं।