केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी0 चिदंबरम के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन अगर सत्ता में आता है, तो वे सीएए को रद्द कर देगा।
श्री शाह ने नई दिल्ली में एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एनडीए सरकार सभी को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और सीएए को कभी भी रद्द नहीं किया जाएगा।
श्री शाह ने यह भी कहा कि तीन आपराधिक कानून, जिनका उद्देश्य समय पर न्याय प्रदान करना है निर्धारित तिथि पर लागू किए जाएंगे।