भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लोगों को गुमराह करने के लिए वोट चोरी का अभियान चलाने का आरोप लगाया। पटना में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में श्री प्रधान ने कहा कि कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय जनता दल भी इस दुष्प्रचार अभियान में शामिल है।
श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवाओं को आगे बढ़ने के अनगिनत अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में स्टार्टअप्स की संख्या तेज़ी से बढ़कर पौने दो लाख से अधिक हो गई है। श्री प्रधान ने कहा कि स्टार्टअप्स ने युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है और उन्हें रोज़गार देने में सक्षम बनाया है।