कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज दोपहर गुजरात के अहमदाबाद में प्रदेश कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। श्री गांधी एक दिन के राज्य के दौरे पर राजकोट गेम जोन अग्निकांड सहित विभिन्न दुर्घटनाओं के पीडि़तों से मुलाकात करेंगे। श्री राहुल गांधी उन पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे जो इस समय पुलिस हिरासत में हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री राहुल गांधी की यह यात्रा लोकसभा में उनके बयान के बाद अहमदाबाद में गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े के बाद हो रही है।