लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से भेंट की। बाद में मीडिया से बातचीत में श्री सिंघवी ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं से जानकारी मिली है कि दोपहर ढाई बजे के बाद आयोग की वेबसाइट पर मतगणना का आंकडा अपडेट नहीं हो रहा है। पार्टी नेता ने यह भी कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्रवार मतगणना के आंकडों की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। श्री सिंघवी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उन्हें बताया कि मतगणना केन्द्रों से मिलने वाले आंकडों को अपडेट किया जा रहा है। आयोग ने श्री सिंघवी को यह भी आश्वासन दिया कि बिना देरी के आंकडे समय पर अपडेट किये जायेंगे।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मतगणना केन्द्रों पर चुनाव संचालन नियमों के नियम-60 के अनुसार मतगणना की जा रही है। आयोग ने कहा कि यह मतगणना प्रत्याशियों, एजेन्टों, माइक्रो पर्यवेक्षकों और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हो रही है। आयोग ने जानकारी दी कि मतगणना केन्द्र से इसके विपरीत कोई सूचना नहीं मिली है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनावों से संबंधित सूचना भी घोषित की जा रही है और निर्वाचन आयोग के परिणाम पोर्टल पर इसकी जानकारी दी जा रही है। विशेष संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भी मतगणना हो रही है।
आयोग ने कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दौर की संख्या अलग-अलग है। आयोग ने इस मामले में कांग्रेस को एक लिखित उत्तर भी भेजा है।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									