अप्रैल 24, 2024 4:56 अपराह्न

printer

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनाव रैली को संबोधित किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में बेरोजगारी चरम पर है। श्री गांधी आज महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के सत्ता में आने पर स्नातक और डिप्लोमा योग्यता वालों को सरकारी, निजी और सार्वजनिक उद्यमों में प्रशिक्षुता का अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रति वर्ष एक लाख रुपये भी मिलेंगे। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के सत्ता में आने पर गरीब किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने देश में जाति आधारित जनगणना की भी घोषणा की।

भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद नवनीत राणा को अमरावती से मैदान में उतारा है। इस क्षेत्र में कुल 37 प्रत्याशी मैदान में हैं। 26 अप्रैल को इस सीट पर मतदान होगा।