मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2024 5:53 अपराह्न

printer

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने चुनावी बांड को धोखाधड़ी और जबरन वसूली का बांड कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के मांड्या में एक रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने पार्टी घोषणा पत्र में विभिन्न वादों का उल्‍लेख किया। केंद्र में सरकार बनने पर उन्होंने हर महिला को एक लाख रुपये, किसानों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य की कानूनी गारंटी और कर्ज माफी, युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप, श्रमिक वर्ग को न्यूनतम वेतन चार सौ रुपये और आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बढ़ा हुआ वेतन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने चुनावी बांड को धोखाधड़ी और जबरन वसूली का बांड कहा।

इस बीच, आज बेंगलुरु में बेंगलुरु उत्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में बेंगलुरु के सभी पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला