कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के बारे में कई प्राइवेट टीवी चैनलों और अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े खारिज कर दिए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह फर्जी हैं। उन्होंने दोहराया कि आईएनडीआईए को 295 सीट मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने राज्यवार विश्लेषण किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि गठबंधन को 295 सीट मिलेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्जिट पोल के परिणाम भाजपा का मनोवैज्ञानिक खेल है, जो हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं का विश्वास डिगाने के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव डालने का प्रयास है, लेकिन ऐसा नहीं होगा।
Site Admin | जून 2, 2024 1:36 अपराह्न
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा- पूरी तरह फर्जी हैं एग्जिट पोल
