कांग्रेस के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल सतना में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम जो वादे करते हैं, वो पूरा कर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे कानून बनाए और गरीबों के हितों की रक्षा की। सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
वहीं भाजपा के नेता और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा, सतना, दमोह और टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए इसे गरीब विरोधी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के लिये काम किया जा रहा है।