कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गरीबों के अधिकारों की रक्षा करन वाले देश के संविधान को बदलने का आरोप लगाया। श्री गांधी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सिर्फ चुंनिदा उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करती है और जनजातियों तथा वंचित वर्ग से जल, जंगल, जमीन का अधिकार लेकर उद्योपतियों को देना चाहती है।