मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 2:10 अपराह्न

printer

कांग्रेस के घोषणापत्र को गलत ढंग से पेश कर रही है भाजपा: कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के घोषणापत्र को गलत ढंग से पेश कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों का मत जानने के बाद कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र तैयार किया है। 

कांग्रेस ने भाजपा पर उन मुद्दों को उठाने का भी आरोप लगाया, जिनका कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं जिक्र नहीं है। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है।