कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने आज शाम नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए एक बैठक की। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। इस बैठक में हरियाणा के वरिष्ठ पार्टी नेता भी मौजूद थे।