कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने आज मध्य प्रदेश के मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुरैना की धरती अपने बच्चों को सीमा पर भेजकर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है, उसी तरह लोगों को इस चुनाव में वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभानी है।
प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी दर पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने रोजगार के सभी साधन बंद कर दिये हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने सभी पीएसयू बेच दिए और नोटबंदी के कारण छोटे उद्योग बंद हो गए।
किसानों और गरीबों की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया लेकिन आम लोगों पर टैक्स थोप दिया। प्रियंका गांधी ने चुनावी बांड, आरक्षण और कोरोना वैक्सीन सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार की आलोचना की।