कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में कई काम किये और छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल, जंगल और जमीन पर लोगों के अधिकारों को मजबूत किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों के हितों के खिलाफ काम कर रही है।