कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी नेता राहुल गांधी से विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया है। इससे पहले बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों को चुनाव जीतने पर बधाई दी। श्री खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लोगों का अपार समर्थन मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ संसद के अंदर और बाहर एकजुट होकर कार्य करेगी।
Site Admin | जून 8, 2024 8:41 अपराह्न
कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई