भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस की कर्नाटक इकाई पर आरोप लगाया कि उसने अपने सोशल मीडिया पर भारत का खंडित मानचित्र साझा किया है जिसमें अस्काई चीन और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को शामिल नहीं किया गया है।
यह मानचित्र बेलगावी में आयोजित कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक से साझा किया गया। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अतीत में भी यह काम करती रही है और अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस का उन शक्तियों से संबंध है जो भारत को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा की शपथ का भी उल्लंघन किया है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आज वीर बाल दिवस पर जब आज सारा देश गुरू गोविंद सिंह के साबिहजादों के बलिदान को याद कर रहा है कांग्रेस ने जो चित्र साझा किए हैं उनसे पीड़ा होती है। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि कांग्रेस पार्टी अपने ट्वीट्स में भारत के हिस्सों को क्यों अनेक बार कटा हुआ दिखाती है।