लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में कसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को प्रदेश सरकार की 15 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के दिशा निर्देश दिए गए।
अनिरुद्ध सिंह ने इस दौरान जहा शिमला संसदीय सीट से जीत का दावा किया वही भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा नेता बेतुकी बयानबाजी कर रहे है।इस बार भाजपा 250 सीटें जितना भी मुश्किल है।भाजपा के जो उम्मीदवार शिमला संसदीय सीट पर है उन्होंने सांसद रहते हुए कोई भी काम नही किया न ही कोई वादा पूरा किया। कांग्रेस ने जो उम्मीदवार दिया है वे कसौली के विधायक है और जनता के मुद्दों को अच्छी तरह से जानते है। सुल्तानपुरी की जीत तय है। लोकसभा चुनाव के लिए आज कसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक की गई और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है।