प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार का भविष्य चौपट कर दिया है। बिहार के दरभंगा राजमैदान पर आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का रिपोर्ट कार्ड इनकी पूर्व की सरकारों के भ्रष्टाचार और अराजकता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में अपहरण एक तरह का उद्योग बन गया था और जनता का धन लूटा जा रहा था। श्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए उनपर रोजगार के बदल जमीन घोटाला में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि वे अपने तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों को बिना किसी शर्त के आयुष्मान भारत का लाभ उपलब्ध कराएंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि दरभंगा एम्स का विकास कार्य तेजी से होगा।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबंधन ने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कुटिल इरादा बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाबा साहब अम्बेडकर ने इस विचारधारा का विरोध किया था लेकिन 75 वर्षों के बाद विपक्ष गरीब, ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण को बदलने पर विचार कर रहा है। श्री मोदी ने आगाह किया कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ओबीसी के आरक्षण कोटे में कटौती करना चाहता है। विपक्ष को चुनौती देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आई.एन.डी.आई. गठबंधन को सफल नहीं होने देंगे। श्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने तत्कालीन रेल मंत्री के रूप में मनगढंत जांच रिपोर्ट के माध्यम से गोधरा ट्रेन जलाने के मामले में कारसेवकों को फंसाने की कोशिश की थी।