मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 8:18 अपराह्न

printer

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ा हैः दीपक बैज

छत्तीसगढ़ के रायपुर कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ा है। वे कांग्रेस की पांच न्याय गारंटियों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं। साथ ही महालक्ष्मी योजना के जरिए कांग्रेस की न्याय योजना की जानकारी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में भाजपा का छुपा हुआ एजेंडा आरक्षण खत्म करने का है।
इसी तरह, प्रदेश कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से मिल रही थी। वहीं, भाजपा की सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत भुगतान की उचित व्यवस्था नहीं की है। इससे मरीज परेशान हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना में तीन सौ पचास करोड़ रुपए का भुगतान निजी अस्पतालों को किया गया है, लेकिन आईएमए की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस तरह का भुगतान नहीं किया गया। इस तरह आयुष्मान योजना में अनियमितता का अंदेशा है।