मई 21, 2024 7:22 अपराह्न

printer

कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है और यह सिर्फ एक परिवार के हित के लिए हैः नरेन्द्र मोदी

मोतिहारी में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है और यह सिर्फ एक परिवार के हित के लिए है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह और स्वच्छता के विचारों की भी तिलांजली दे दी है। उन्हांेने कहा कि भाजपा बापू के सपनों का पूरा करने का काम कर रही है।

श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का हर घर शौचालय उपलब्ध कराने का विचार बापू के स्वच्छाग्रह के विचार से प्रेरित है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सीवान जिले के गोरियाकोठी में एनडीए गठबंधन के जर्नादन सिंह सिग्रीवाल और विजयलक्ष्मी देवी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन सांप्रदायिक, जातिवादी और वंशवादी गठबंधन है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन लोक कल्याण के लिए काम नहीं कर सकता है। श्री मोदी ने कहा कि इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य अपने परिवार को बढावा देना है।