मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2024 10:07 पूर्वाह्न

printer

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- विपक्ष में बैठेगा उनका गठबंधन, उचित समय पर उठाएगा उचित कदम 

आईएनडीआईए गठबंधन के सहयोगी दलों कल नई दिल्‍ली में बैठक की। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सरकारी आवास पर हुई। इस अवसर पर श्री खड़गे ने कहा कि जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ है। उन्‍होंने कहा कि यह श्री मोदी के लिए भारी राजनीतिक क्षति और नैतिक हार है। श्री खड़गे ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्‍यों के प्रति समर्पित सभी राजनीतिक दलों का स्‍वागत करता है।

श्री खड़गे ने कहा कि उनका गठबंधन विपक्ष में बैठेगा। उन्‍होंने कहा कि गठबंधन चाहेगा कि देश की जनता भाजपा सरकार से शासित न हो और इस इच्‍छा को साकार करने के लिए गठबंधन उचित समय पर उचित कदम उठाएगा।

बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता डी. राजा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए।