मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 7:11 अपराह्न

printer

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने आज शिवमोगा में जनसभा को संबोधित किया

कर्नाटक में आज कई स्‍टार प्रचारक प्रचार में लगे हैं। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने आज शिवमोगा में जनसभा को संबोधित किया। श्री खरगे ने आश्‍वासन दिया कि अगर कांग्रेस सत्‍ता में आती है तो वह गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए किसी की भी संपत्ति पर कब्जा नहीं करेगी। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि केवल कांग्रेस ही भाजपा से संविधान बचा सकती है। श्री गांधी आज रायचूर में एक अन्‍य रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नारायणस्‍वामी ने आज कोपल जिले में प्रचार किया। बाद में संवाददाताओं से कहा कि मुख्‍यमंत्री बासवराज बोम्‍मई के नेतृत्‍व में राज्‍य की पिछली भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति में आरक्षण की सीमा 15 से 17 प्रतिशत बढाई। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हमेशा दलितों के कल्‍याण के लिए काम किया है।