मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 16, 2024 7:29 अपराह्न

printer

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज बेंगलुरु में चुनाव वायदों की घोषणा की

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज बेंगलुरु में चुनाव वायदों की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार और मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया की उपस्थिति में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने मतदाताओं से जो वायदे किए हैं उनमें से श्रमिक न्‍याय और हिस्‍सेदारी न्‍याय शामिल हैं। श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान अपने चुनाव घोषणा पत्र में 15 गारंटी की घोषणा करेगी। आज उन्‍होंने चौथे और पांचवीं गारंटी की घोषणा की।

कांग्रेस किसान न्‍याय, युवा न्‍याय और महिला न्‍याय की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं। श्रमिक न्‍याय में मजदूर वर्ग को मुफ्त चिकित्‍सा उपचार, मनरेगा के अंतर्गत भुगतान में प्रतिदिन चार सौ रूपये तक वृद्धि, शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना लागू करना और मजदूरों को जीवन बीमा सुविधा प्रदान करना शामिल हैं।

श्री खड़गे ने कहा कि भागीदारी न्‍याय के अंतर्गत केन्‍द्र में सरकार बनने पर कांग्रेस जातीय जनगणना कराएगी, जनसंख्‍या प्रतिनिधित्‍व के आधार पर संसाधनों का समान वितरण करेगी, आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा बढ़ेगी और जनजातीय लोगों को वन अधिकार प्रदान करेगी।