डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की सेना ने कहा है कि उसने राजधानी किंशासा में राष्ट्रपति फैलिक्स शिकेदी के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश विफल कर दी है। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल स्लाविन एकेंजे – ने सरकारी प्रसारण माध्यम पर कहा कि कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और अब स्थिति निंयत्रण में है। उनका यह बयान, आज सवेरे पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रपति के निकट सहयोगी विटाल कामेरेह – Vital Kamerhe के आवास पर हमले के कुछ घंटे बाद आया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सेना की वर्दी में आये लगभग बीस हमलावरों ने हमला किया और इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी की गई। स्थानिय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि ये हमलावर पूर्व निर्वासित राजनेता क्रश्चियन मलंगा से जुडे न्यू जायरे मूवमेंट के सदस्य थे। राष्ट्रपति ने इस स्थिति पर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। किंशासा में जापान के राजदूत ने अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा है कि वे अपने आवास से बाहर न निकलें।