कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य-डीआरसी की राजधानी में मकाला सेंट्रल जेल से भागने की कोशिश में 129 कैदी मारे गए, जबकि 59 घायल हो गए। डीआरसी के आंतरिक मंत्री शबानी लुकू ने बताया कि कल तड़के राजधानी किंशासा में मकाला जेल से भाग रहे 24 कैदियों को गोली मार दी गई। वहीं अन्य की भगदड़ में दम घुटने से मौत हो गई।
एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, डेढ़ हजार कैदियों की क्षमता वाली जेल में 12 हजार से अधिक कैदी थे।