प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में युवती पर हुए हमले का हालचाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचे। जहां पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने घायल युवती शायना के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों से पूरी रिपोर्ट ली। डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि डॉक्टरों से बातचीत में पता चला कि स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बिटिया के ईलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। इस संदर्भ में पीजीआई प्रशासन को सरकार की ओर से अधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर की दर्दनाक घटना दुखद है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केवल गिरफ्तारी हमारा उद्देश्य नहीं है। ऐसी घटनाओं को क्यों अंजाम दिया जा रहा है, उस दिशा की तरफ बढऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटी को इंसाफ दिया जाएगा, इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान जिन्होंने युवती को बचाया और अस्पताल में भर्ती करवाया, वह भी काबिले-तारीफ है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास हर स्तर पर हो रहा है ।उन्होंने कहा कि हर पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी है कि उसके क्षेत्र में पुलिस सतर्क रहे ,सक्रिय रहे ,फील्ड में रहे। उन्होंने कहा कि आज सामाजिक तत्वों को पुलिस का डर चाहिए ,जिसके लिए सरकार की ओर से पुलिस को फ्री हेड दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी लापरवाही करेगा उसे पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जहां आज आसामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ।वही खनन व चीटा माफिया को कहीं भी सहन नहीं किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि समाज को भी जागरूक होना है ,समाज भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना हो इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं ।उन्होंने कहा कि सरकार का प्रथम कर्तव्य हिमाचल के आम जन् की सुरक्षा करना है।उन्होंने कहा कि हमें हर विषय पर राजनीति नहीं करनी है, सामाजिक सुधार करना है,महिलाओं की सुरक्षा के लिए व हर वर्ग की सुरक्षा के लिए काम करना है । उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सिर्फ राजनीति करनी है वह कभी अपने शासनकाल की कमियों की ओर नहीं देखेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस प्रमुख से लेकर के नीचे अधिकारी व पुलिसकर्मी इस बात को कड़ाई से समझे की किसी भी स्तर पर छूट नहीं दी जाएगी।
Site Admin | अप्रैल 25, 2024 5:35 अपराह्न
कांगड़ा जिले में युवती पर हुए हमले का हालचाल जानने उपमुख्यमंत्री पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचे
