कांगड़ा चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा है कि जिला चंबा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला में बहुत सुंदर अनछुए पर्यटन स्थल हैं जिन्हें विकसित कर यहां के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जाएगा।
आपका सांसद आपके चरणों में कार्यक्रम के तहत चंबा जिला के लोगों का आभार जताने चंबा पहुंचे सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने आज जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पर्यटन क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है तथा इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चंबा जिला की शिमला व अन्य स्थानों से दूरी कम करने के लिए भी आवश्यक पग उठाए जाएंगे तथा इसके लिए सड़कों की हालत में सुधार करने के अलावा जिला चंबा में रेल सेवा का विस्तार किया जा सके, इस दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जिला चंबा के प्रस्तावित सीकरी धार सीमेंट कारखाने के निर्माण बारे भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही। भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश और अधिक ऊंचाइयों को छुएगा तथा देश के हर वर्ग को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा व कांगड़ा जिला की जनता ने उन्हें भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजा है तथा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। इसी कड़ी में सांसद बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों का आभार जताने के लिए उन्होंने जिला चंबा से आपका सांसद आपके चरणों में कार्यक्रम की शुरूआत की है तथा इस दौरान लोगों का आभार जताया जा रहा है।