कांगड़ा 02/08/2024 अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के काँगड़ा ज़िला प्रधान राजिंदर मन्हास ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की एक बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में दिनांक 4/08/2024 को ठीक 10 बजे बुलाई है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रधान ने बताया की इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र ज्वाली, फतेहपुर , नूरपुर , इंदौरा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बुलाए गए हैं। जिला प्रधान ने बताया की हालाँकि सरकार ने पुरानी पेंशन लागू कर दी है और परन्तु कुछ रिटायर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पेंशन की पात्रता की शर्ते पूरी करने के बाद पेंशन से अभी तक वंचित हैं क्यूंकि ऐसा देखने में आ रहा है की कई जगह जानकारी का आभाव है और उन कार्यालयों से रिटायर कर्मचारियों के केस नहीं भेजे जा रहे हैं। जो पेंशन के हक़दार है जिला प्रधान ने बताया की पिछले माह ऐसी ही एक बैठक परागपुर में भी रखी गई थी जिसके बाद कुछ कर्मचारियों के केस भिजवाने में संगठन कामयाब रहा मन्हास ने बताया इस बैठक की जानकारी उन्होंने हर स्तर पर कर्मचारियों तक पहुँचाने की कोशिश की है और उन्हें पूर्ण उम्मीद है कुछ कर्मचारियों का और भला करने में उनका संगठन कामयाब रहेगा इस बैठक में संगठन के 5 खंडो के प्रधान और कार्यकारणी के सदस्य भी शामिल रहेंगे।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 5:18 अपराह्न
कांगड़ा कर्मचारी महासंघ की एक बैठक 4 अगस्त को प्रस्तावित