मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 17, 2024 8:07 अपराह्न

printer

कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक इनामी माओवादी को मार गिराने में सफलता हासिल की

कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक इनामी माओवादी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ का संयुक्त दल जिले के कोयलीबेड़ा इलाके और नारायणपुर जिले के गोमे, गट्टाकाल, आलपरस और काकनार क्षेत्र में तलाशी अभियान पर निकला था।

 

इस दौरान अचानक माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक वर्दीधारी इनामी माओवादी मारा गया। बाद में सुरक्षा बल की टीम ने घटनास्थल से इनामी माओवादी का शव, एक देशीलांचर, नौ बीजीएल सेल, बारह कारतूस, एक वॉकीटॉकी सहित भारी मात्रा में माओवादी साहित्य बरामद किया है