केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन के फिर से पटरी पर आने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्र सरकार के समन्वित प्रयासों से जनता का विश्वास फिर से लौटा है। श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में पर्यटन सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि केंद्र के समर्थन से जम्मू-कश्मीर सरकार यात्रियों और पर्यटन हितधारकों के बीच विश्वास बहाल करने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सम्मेलन का आयोजन देश भर से पर्यटन सचिवों को कश्मीर लाने के लिए किया गया है ताकि ये अधिकारी अपने-अपने राज्यों में सुरक्षा का संदेश पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और कश्मीर सहित पूरे भारत में कम से कम 50 प्रतिष्ठित स्थलों को विकसित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में काम करने में मदद मिलेगी ।हमारे संवाददाता ने बताया है कि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख नीतिगत क्षेत्रों जैसे 2025-26 के लिए पर्यटन संबंधी बजट घोषणाएं, गंतव्य विकास और बुनियादी ढांचा पहल आदि पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
Site Admin | जुलाई 8, 2025 8:34 पूर्वाह्न
कश्मीर में पर्यटन फिर से पटरी पर, जनता का विश्वास लौट रहा है: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
