कश्मीर घाटी के अवंतिपोरा में कल कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक तथा थल सेना की विक्टर फोर्स के जनरल कमांडिंग ऑफिसर की एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चुनावी प्रक्रिया की प्रामाणिकता बनाए रखने संबंधी कार्यनीतियां तैयार करने पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा राष्ट्रीय राइफल्स मे उनके समकक्ष अधिकारियों से कहा कि वह किसी भी प्रकार की आंतकी गतिविधी को विफल करने के लिए वर्तमान कार्यनीतियों का मूल्यांकन करें और उनकी खामियों को दूर करें। संवेदनशील क्षेत्रों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए कारगर रणनीति तैयार करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बिना किसी पक्षपात के कार्य करें, कानून का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि कानून लागू करने वाली एजेंसियां हर प्रकार की परिस्थितियों से त्वरित और कारगर तरीके से निपटने में सक्षम हों।