मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 4, 2025 11:32 पूर्वाह्न

printer

कश्मीर घाटी में बढ़ती मांग पूरी करने के लिए उत्तर रेलवे ने बनिहाल और बडगाम के बीच विस्टाडोम विशेष रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की

कश्मीर घाटी में रेल यात्रा की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए, उत्तर रेलवे ने बनिहाल और बडगाम के बीच विस्टाडोम विशेष रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की है। आधिकारिक निर्देश के अनुसार, यह रेल पांच अप्रैल से तीन जून तक, शुक्रवार को छोड़कर, सप्ताह में छह दिन चलेगी। विशेष रेल में एक विस्टाडोम कोच होगा, जो यात्रियों को कश्मीर घाटी के मनोरम दृश्य दिखाएगा।

 

बडगाम से ट्रेन सुबह 08:35 बजे रवाना होगी, जो श्रीनगर, अवंतीपुरा, अनंतनाग और काजीगुंड में रुकते हुए सुबह 10:40 बजे बनिहाल पहुँचेगी। बनिहाल से वापसी की यात्रा शाम 6:40 बजे शुरू होगी, जो रात 8:20 बजे बडगाम पहुँचेगी।

 

इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की सुगम आवाजाही को सुविधाजनक बनाना और घाटी में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना है और साथ ही देश भर के यात्रियों को अनोखे कश्मीर घूमने के लिए प्रोत्साहित करना है।