कश्मीर घाटी में गांदरबल जिले के सोनमर्ग में कल हुई त्रासदीपूर्ण सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोनमर्ग में गगनगीर के निकट हुई दुर्घटना के बाद गांदरबल के कुल्लन क्षेत्र में सिन्ध नाला से आज सुबह एक शव निकाला गया है।
गगनगीर के निकट कल यात्रियों से भरे एक वाहन के बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पांच लोगों की मृत्यु हुई थी। इस बीच एक लापता व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।