कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हाथरस के जवान सुभाष चंद्र का शव घर पहुंचा। हाथरस में शहीद का पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना की अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला मनी का रहने वाले सुभाष चंद्र कश्मीर के राजौरी में 7 जाट रेजीमेंट में तैनात थे। 23 जुलाई को राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान सुभाष चंद्र शहीद हो गए थे। इस बारे में जैसे ही परिवार और गांव वालों को पता चला पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई। शहीद का शव उनके गांव आया गया तो उसे अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। शहीद के परिवार वालों ने कहा कि उन्हें सुभाष की शहादत पर गर्व है।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 10:29 अपराह्न
कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हाथरस के जवान सुभाष चंद्र का शव घर पहुंचा
