मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 8:28 पूर्वाह्न

printer

कश्मीर के छह जिलों में आज सभी शैक्षणिक संस्थान बंद, अनंतनाग से श्रीनगर तक असर

कश्मीर क्षेत्र के छह जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद हैं। इन जिलों में अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां, बडगाम और श्रीनगर शामिल हैं।

 

अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण एहतियाती तौर पर यह फैसला लिया है। प्रशासन स्थिति पर करीबी नज़र रख रहा है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग व कश्मीर क्षेत्र के संभागीय आयुक्त की सलाह का पालन करने का निर्देश दिया है। कश्मीर क्षेत्र में लगातार बारिश और खराब मौसम को देखते हुए कल दोपहर से लगभग सभी मोबाइल और लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं पूरी तरह से ठप्‍प हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज लगातार दूसरे दिन भी यातायात बाधित रहा।