कश्मीर के कई इलाकों में कल बर्फबारी और कुछ अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी हुई।
बांडीपुरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के दूरदराज के इलाकों में भी बर्फबारी की खबर है। कश्मीर के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है।