मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 9:28 पूर्वाह्न

printer

कश्मीर और जम्मू संभाग के सर्द इलाकों में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और मान्यता-प्राप्त निजी विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा

जम्मू-कश्मीर में स्कूल शिक्षा विभाग ने कश्मीर और जम्मू संभाग के सर्द इलाकों में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और मान्यता-प्राप्त निजी विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। आदेश के अनुसार, 5वीं तक की कक्षाएं 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक और छठी से 12वीं तक की कक्षाएं 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेगी।

 

राजकीय उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को 10वीं, 11वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 फरवरी से अपने-अपने मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों को अवकाश के दौरान छात्रों को ऑनलाइन मार्गदर्शन करना होगा। किसी भी तरह की विफलता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।