मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 8:59 पूर्वाह्न

printer

कश्मीरी शरणार्थियों को मतदान की सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए

जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कश्मीरी शरणार्थियों को मतदान की विशेष सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। जम्मू और उधमपुर के विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे कश्मीरी शरणार्थी, 24 विशेष मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकते हैं। इनमें जम्मू में 19, उधमपुर में 1 और दिल्ली में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में तीन चरणों में 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।