अगस्त 8, 2024 7:57 अपराह्न

printer

कल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

कल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि यह दिन विशेष रूप से जनजातियों को अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज, भाषा, मान्यताओं और विचारों पर गौरवान्वित होने का अवसर देता है।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कल 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाएगा।