कल 20 अगस्त को रेडियो श्रोता दिवस है। इस मौके पर ओल्ड लिसनर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन द्वारा रायपुर के वृंदावन हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज शामिल होंगे।
वहीं, विशेष अतिथि के रूप में आकाशवाणी के पूर्व कार्यक्रम निदेशक लखनलाल भौर्य और वरिष्ठ उद्घोषक प्रकाश उदय हिस्सा लेंगे। इस दौरान लिसनर्स ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।