कल 12 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संदेश जारी कर कहा है कि बच्चे देश का सुनहरा भविष्य और समाज की अमूल्य निधि हैं, जिनका सरंक्षण और संवर्धन हम सबकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों से मजदूरी न कराएं और न ही किसी को ऐसा करने दें।
वहीं, महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि बाल श्रम अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए थोड़े से स्वार्थ के लिए बच्चों का जीवन दांव पर ना लगाएं। बच्चे समाज और देश का भविष्य होते हैं।
Site Admin | जून 11, 2024 9:15 अपराह्न
कल 12 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाएगा