मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2025 1:22 अपराह्न

printer

कल से मिस्र में शुरू होने वाले बहुराष्ट्रीय संयुक्‍त हवाई अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग लेगी भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना कल से मिस्र में शुरू होने वाले बहुराष्ट्रीय संयुक्‍त हवाई अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग लेगी। मिस्र की वायुसेना द्वारा आयोजित यह 12 दिवसीय अभ्यास 11 अप्रैल तक चलेगा। इसमें भारतीय वायुसेना के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान और आईएल-78 तथा सी-17 विमान भी हिस्‍सा होंगे।

   

अभ्यास में भारतीय वायुसेना की भागीदारी भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा-और मित्र देशों के साथ संयुक्त अभियानों में इसकी क्षमताओं को बढ़ाएगा।