मई 25, 2025 9:14 अपराह्न

printer

कल रात साढे नौ बजे “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करना: जीवन और संपत्ति की रक्षा करना” विषय पर परिचर्चा

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्‍ताहिक फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीकमें कल रात साढे नौ बजे “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करना: जीवन और संपत्ति की रक्षा करना” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसमें अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय में अग्नि सलाहकार प्रशांत लोनकर और दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग भाग लेंगे।

    कार्यक्रम के दौरान श्रोता विशेषज्ञों से आग लगने की घटनाओं, उनके कारणों और उनसे निपटने के उपायों तथा सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में प्रश्न पूछ सकते है। 

    टेलीफोन नंबर हैं – 0 1 1 – 2 3 4 2- 1 0 5 0 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 तथा व्हाट्सएप नंबर है- 9 2 8 –9 0 9 4 0 4 4. 

    श्रोता हैशटैग आस्क-एआईआर के साथ एक्स पर भी अपने प्रश्‍न पोस्ट कर सकते हैं।    

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला