भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिहार के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। श्री नड्डा पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा अध्यक्ष राज्य में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा भी करेंगे। दोपहर में आयोजित एक कार्यक्रम में वे ओलिंपिक के दिव्यांग खिलाड़ी का सम्मान करेंगे।