राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कल नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी जिला और व्यवहार न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर पुराने और लंबे समय से लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, जल कर, संपत्ति कर, राजस्व संबंधी, ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण, बैंक और विद्युत संबंधी प्रकरण भी लोक अदालत के माध्यम से सुलझाए जाएंगे। इसके अलावा राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के बीच आपसी बंटवारे, दूरसंचार विभाग, नगर निगम और नगर पालिका परिषद में वसूली संबंधी लंबित प्रकरणों का आपसी राजीनामें के आधार पर निराकरण किया जाएगा।
News On AIR | सितम्बर 8, 2023 9:10 अपराह्न
कल प्रदेश के सभी जिला और व्यवहार न्यायालयों में लोक अदालत आयोजित की जाएगी
